S--- title: सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर - Hindi Grammar ---

सर्वनाम से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर


सर्वनाम (Pronoun) से सम्बन्धित वस्तुनिष्ठ प्रश्र-उत्तर

(71) किस क्रम में निश्चयवाचक सर्वनाम का सही उदाहरण है?
(A) अरे नालायक! तू इधर क्या कर रहा है?
(B) इस पुस्तक को देखो, यह कितनी उपयोगी है।
(C) कोई कुछ भी कहे, हमें क्या।
(D) आपका शुभ नाम क्या है?
उत्तर- (B)

(72) मध्यम पुरुष वाचक सर्वनाम का बहुवचन हैं?
(A) तुझे
(B) तुझमें
(C) तेरे
(D) तुम्हें
उत्तर- (A)

(73) किस विकल्प में सर्वनाम का संबंधकारक प्रयुक्त हुआ हैं?
(A) तेरा
(B) आपने
(C) उसके
(D) उन्हें
उत्तर- (A)

(74) उसकी माता जी बीमार हैं। वाक्य में सर्वनाम हैं?
(A) संकेतवाचक
(B) संबंधवाचक
(C) अन्य पुरुष वाचक
(D) निजवाचक
उत्तर- (C)

(75) पूर्णतः एक वचन सर्वनाम हैं?
(A) मेरे
(B) आप
(C) जो
(D) तेरे
उत्तर- (A)

(76) सर्वनाम जिसका व्यवहार एकवचन में नहीं होता?
(A) मैं
(B) आप
(C) जो
(D) जिसने
उत्तर- (B)

(77) पुरुषवाचक सर्वनाम के प्रमुख भेदों में से कौन-सा भेद नहीं हैं?
(A) अन्य पुरुषवाचक
(B) उत्तम पुरुषवाचक
(C) मध्यम पुरुषवाचक
(D) निज पुरुषवाचक
उत्तर- (D)

(78) हम शब्द में सर्वनाम हैं?
(A) उत्तम पुरुषवाचक
(B) अन्य पुरुषवाचक
(C) मध्यम पुरुषवाचक
(D) निजवाचक
उत्तर- (A)

(79) 'स्वयं', 'स्वतः' किस प्रकार का सर्वनाम हैं?
(A) पुरुषवाचक
(B) अन्यपुरुषवाचक
(C) निश्चयवाचक
(D) निजवाचक
उत्तर- (D)

(80) सर्वनाम वे शब्द है जो .....
(A) विशेषण के स्थान पर प्रयुक्त होते है
(B) संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होते है
(C) क्रिया के स्थान पर प्रयुक्त होते है
(D) सभी शब्दों के स्थान पर प्रयुक्त होते है
उत्तर- (B)